November 17, 2025
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में भव्य योग दिवस की तैयारी: गंगोत्री-यमुनोत्री सहित सीमांत क्षेत्रों में विशेष सत्र, सेना व ITBP भी होंगे शामिल

उत्तरकाशी जनपद में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर बड़े ही भव्य और व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, चिन्यालीसौड़, पुरोला और उत्तरकाशी मुख्यालय सहित जनपद भर में विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक भी नामित कर दिए गए हैं।

इस बार की विशेष बात यह है कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत हर्षिल, नेलांग और जादुंग जैसे सीमांत क्षेत्रों में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सहयोग से विशेष योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों और सुरक्षाबलों को योग के लाभों से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

वहीं, भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग समिति ने भी 21 जून को मालवीय उद्यान में होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिति के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने बताया कि योग दिवस के लिए नगर निगम, पुलिस प्रशासन, तहसील और अन्य संगठनों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही गुरु राम राय स्कूल में प्रतिदिन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप अभ्यास सत्र भी आयोजित हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी आयोजन जनसहयोग और विभागीय समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हों। सीमांत क्षेत्रों से लेकर नगर मुख्यालय तक योग दिवस का यह आयोजन न केवल जनमानस को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर उत्तरकाशी को एक सशक्त संदेश भी देगा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X