November 17, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड के छात्र नवनीत के प्रोजेक्ट “हिमालयन एयर ऐड” का राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ..

उत्तराखंड के छात्र नवनीत के प्रोजेक्ट “हिमालयन एयर ऐड” का राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ..

 

 

उत्तराखंड: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के छात्र नवनीत के प्रोजेक्ट “हिमालयन एयर ऐड” का आईआईटी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार आज छात्र नवनीत अटल लैब के संयोजक और प्रवक्ता प्रकाश पंवार के साथ आईआईटी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आपको बता दे कि भारत सरकार नीति आयोग के सौजन्य से साल 2020 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ को एक प्रयोगशाला अटल टिंकरिंग लैब के नाम से मिली थी, जिसका भरपूर लाभ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिल रहा हैं। आज इसी लैब से विद्यालय स्तर पर नए-नए प्रयोग करके न्यू इनोवेटर्स राज्य स्तर से लेकर नेशनल लेवल पर अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

हाल ही में भारत सरकार और आईआईटी दिल्ली द्वारा राज्यस्तर पर एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट इंटरव्यू लिया गया था, जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में किए गए अपने इनोवेशन का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया जाना था। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के 12 वीं कक्षा के होनहार छात्र नवनीत मजियाड़ी द्वारा अटल लैब की सहायता से बनाया गया प्रोजेक्ट “हिमालयन एयर ऐड” IIT दिल्ली ने स्लेक्ट किया है। अटल लैब के संयोजक और विद्यालय के प्रवक्ता प्रकाश पंवार का कहना हैं कि इस प्रोजेक्ट का कॉन्सेप्ट था कि हिमालयी क्षेत्रों में UAB किस तरह बहु उद्देश्य रूप से फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसका विजन ये है कि पहाड़ों में भूस्खलन से लेकर भूकंप और दैवीय आपदा के वक्त इसका उपयोग कर सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभु प्रसाद चमोला ने कहा कि आईआईटी दिल्ली जैसी इंटरनेशनल लेवल की इंजिनियरिंग संस्था द्वारा हमारे विद्यालय के प्रोजेक्ट “हिमालयन एयर ऐड” को प्रस्तुतीकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर दिल्ली प्रदर्शनी में बुलाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीमांत विद्यालय का बाल वैज्ञानिक छात्र नवनीत आईआईटी दिल्ली में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा, जिससे विद्यालय सहित पूरे जनपद के नए इनोवेटर्स छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X