raibarexpress Blog Uncategorized चारधाम में भक्तों की ऐतिहासिक भीड़, 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण..
Uncategorized

चारधाम में भक्तों की ऐतिहासिक भीड़, 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण..

चारधाम में भक्तों की ऐतिहासिक भीड़, 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण..

 

उत्तराखंड: इस वर्ष चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए 8.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं, और जैसे ही 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होगा, यह संख्या और तेजी से बढ़ने की संभावना है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की लोकप्रियता वर्ष दर वर्ष बढ़ती जा रही है, और सरकार द्वारा डिजिटल पंजीकरण की व्यवस्था तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण तेज़ी से हो रहा हैं। 20 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण में अब तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालु जुड़ चुके हैं। इससे पता चलता है कि इस पवित्र यात्रा को लेकर लोगों की आस्था और उत्साह कितनी गहरी है। बता दे कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं, तो अगले कुछ दिनों में यात्रियों की आवाजाही और भी ज़्यादा तेज़ हो जाएगी।

बता दे कि मई माह में दोनों धामों की यात्रा करने के लिए 8.95 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 4.80 लाख और बद्रीनाथ धाम के लिए 4.13 लाख पंजीकरण शामिल हैं। जबकि गंगोत्री के लिए 2.36 लाख और यमुनोत्री धाम के लिए 2.61 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

 

 

Exit mobile version