November 17, 2025
Uncategorized

पत्रकारों की सेहत अब सरकार की प्राथमिकता, सीएम धामी ने दिए विशेष मेडिकल कैंप के निर्देश..

पत्रकारों की सेहत अब सरकार की प्राथमिकता, सीएम धामी ने दिए विशेष मेडिकल कैंप के निर्देश..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पत्रकारों की सेहत को लेकर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में कार्यरत पत्रकारों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (मेडिकल कैंप) जल्द से जल्द आयोजित किया जाए। सीएम धामी का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना से राज्य का मीडिया जगत सदमे में है। इससे पहले एक सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट मंजुल मंजिला को फील्ड रिपोर्टिंग के दौरान दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा था। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में कई पत्रकार असमय काल के गाल में समा चुके हैं।

सीएम धामी ने पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके प्रहरी – पत्रकार – दिन-रात जनता की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। ऐसे में उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पत्रकारों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जाए, जिसमें हृदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मानसिक तनाव आदि की जांच कराई जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर आगे का इलाज सुनिश्चित किया जाए। सीएम के इस निर्णय की पत्रकार संगठनों ने सराहना की है और इसे मीडिया कर्मियों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है। उम्मीद की जा रही है कि यह पहल राज्य के अन्य पेशेवर वर्गों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

सीएम धामी ने पत्रकारों की सेहत को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं, जो हर परिस्थिति में जनहित को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में उनका स्वास्थ्य भी सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए। सीएम ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देशित किया है कि पत्रकारों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शीघ्र और समन्वित तरीके से किया जाए, ताकि उन्हें समय रहते उचित चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। बताया जा रहा है पत्रकारों के लिए आयोजित होने वाले मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी और सभी जरूरी स्वास्थ्य जांचें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि पत्रकारों को समुचित चिकित्सकीय परामर्श और उपचार मिल सके। स्वास्थ्य सचिव ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं, जो हर परिस्थिति में जनहित को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में उनका स्वास्थ्य भी सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए।

सूचना विभाग परिसर में आयोजित होगा मेडिकल कैंप..
उत्तराखंड के पत्रकारों की सेहत को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जल्द ही विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किए जाने की घोषणा की है। यह कैंप सूचना विभाग परिसर में लगाया जाएगा, जिसमें राज्यभर के पत्रकार स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे। यह एक स्थायी व्यवस्था की शुरुआत है। भविष्य में भी समय-समय पर पत्रकारों के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिससे पत्रकारों को नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X