November 17, 2025
उत्तराखंड

नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू, हल्द्वानी में लगे शिविर में मुफ्त जांच और दवाओं की सुविधा..

नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू, हल्द्वानी में लगे शिविर में मुफ्त जांच और दवाओं की सुविधा..

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में चल रहे ‘नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व’ की शुरुआत सोमवार को नैनीताल जनपद में भी की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी स्थित बेस हॉस्पिटल में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह स्वास्थ्य पर्व 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। नैनीताल जिले में इस अभियान के दौरान 3 बड़े शिविरों के साथ 162 स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। यहां आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच, परामर्श और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भट्ट ने कहा कि यह अभियान न केवल महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का माध्यम है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य उपचार, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना है। सोमवार को हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल में आयोजित विशाल शिविर का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक मुफ्त और सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा भाव से कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे कि समाज में अच्छा संदेश जा सके। जिससे देश दुनिया के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा देश की नारी स्वस्थ रहेंगी तो पूरा देश तो स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा लोगों को स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो इसके लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ-साथ कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। आज लोगों को मुफ्त में इलाज भी मिल रहा है। सांसद ने कहा कि आज इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को निशुल्क जांच और इलाज मिल रहा है, जिससे हजारों परिवारों को सीधे लाभ होगा।

 

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X