raibarexpress Blog उत्तराखंड शीतकाल के लिए बंद हुए तुंगनाथ मंदिर के कपाट..
उत्तराखंड

शीतकाल के लिए बंद हुए तुंगनाथ मंदिर के कपाट..

शीतकाल के लिए बंद हुए तुंगनाथ मंदिर के कपाट..

श्रद्धालुओं ने लगाए जय बाबा तुंगनाथ के जयकारे..

 

 

उत्तराखंड: पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट सोमवार को 11 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय बाबा तुंगनाथ के जयकारे लगाए। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली ढोल-दमाऊं के साथ प्रथम पड़ाव चोपता के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ के जयकारे लगाए। कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारियों ओर श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा के बाद अखोड़ी और हुडु गांव के हक-हकूकधारी के साथ भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली के साथ चोपता के लिए यात्रा शुरू की। आपको बता दें कि आज भगवान तुंगनाथ की डोली चोपता में प्रवास करेगी। पांच और छह नवंबर को यह डोली अपने दूसरे पड़ाव भनकुन में प्रवास करेगी। आखिरी में सात नवंबर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जाएगी।

 

 

 

Exit mobile version