November 17, 2025
Uncategorized

कोरोना अलर्ट- देहरादून डीएम सविन बंसल ने दिए अस्पतालों में कोविड तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश..

कोरोना अलर्ट- देहरादून डीएम सविन बंसल ने दिए अस्पतालों में कोविड तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में पहले से संक्रमित दो मरीजों के बाद अब एक और नए मामले की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मरीजों की संख्या तीन हो गई है। इस नए केस के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में संभावित खतरे को देखते हुए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों, आइसोलेशन वार्ड, सैंपलिंग और मास्क की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही किसी भी प्रकार के सर्दी, खांसी या बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर कोविड प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। बैठक में डीएम ने जिले के सभी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, कोविड जांच किट, आवश्यक दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन पूरी तरह से तैयार होने चाहिए। डीएम बंसल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो कोविड आइसोलेशन सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर फिर से सक्रिय किए जाएं। साथ ही आमजन को भी कोविड नियमों के पालन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए प्रशासन ने जिलेवासियों से संयम और सावधानी बरतने की अपील की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, अगर जाना जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और अस्पतालों को सभी जरूरी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। कोविड जांच, दवा, वैक्सीन और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी प्रकार की ढिलाई आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ा सकती है।

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X