November 18, 2025
Uncategorized

हरिद्वार में सीएम धामी ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ..

हरिद्वार में सीएम धामी ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ..

सरस्वती विद्या मंदिर की सराहना की..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान वे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर-2 रानीपुर में आयोजित लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए।सरस्वती विद्या मंदिर वर्षों से देशभर में छात्रों को मूल्यनिष्ठ और संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। उत्तराखंड में भी विद्या मंदिर और शिशु मंदिरों का योगदान सराहनीय रहा है। ये संस्थान शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। सीएम ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षक समुदाय का उत्साहवर्धन किया।

हरिद्वार दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और उच्च अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठकें कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है। सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता तीर्थयात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है। इसके साथ ही उन्होंने सरल, सुगम और सहज यात्रा व्यवस्था को भी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल बताया। वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर जाने पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है। बरसों से जो इस बिल के कारण अनेक संपत्तियां अटकी हुई थी वो अब लोगों के और सरकार के काम आएंगी।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X