सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का हवाई पट्टी पर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ऐंचोली स्थित आवास पर पहुंचे और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, एसपी रेखा यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम धामी डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल के आवास पर पहुंचे और उनके पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा, कपकोट के विधायक शेर सिंह गढ़िया आदि कार्यकर्ता थे।
Leave feedback about this