November 17, 2025
उत्तराखंड

गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर सीएम धामी ने दिया स्वच्छता का संदेश, कांवड़ यात्रियों से भी की अपील..

गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर सीएम धामी ने दिया स्वच्छता का संदेश, कांवड़ यात्रियों से भी की अपील..

 

 

उत्तराखंड: सीएम धामी ने गुरुवार को हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी की महत्ता पर बल देते हुए इस अभियान को एक भावनात्मक और सामाजिक आंदोलन बनाने की बात कही। सीएम धामी ने कहा कि आज जब ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरणीय असंतुलन जैसे मुद्दे गंभीर रूप ले रहे हैं, ऐसे में वृक्षों की भूमिका जीवन रक्षा में सबसे अहम बन जाती है। उन्होंने बताया कि यह अभियान हर व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करता है, ताकि मां और प्रकृति दोनों के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का भाव विकसित किया जा सके। सीएम ने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देता है। जब पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित होगा, तभी यह कार्य केवल एक सरकारी योजना न रहकर एक जनआंदोलन का रूप ले सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और प्रत्येक घर से एक पौधा मां के नाम पर लगाने की अपील की।

सीएम धामी ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित सीसीआर के पास गंगा घाट पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान में स्वयं भाग लेते हुए झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को उत्तराखंड सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही है। सीएम ने घाट की सफाई करते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें, बल्कि सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर तीर्थ स्थलों पर भी स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और अन्य स्थानों पर पहुंचेंगे। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान साफ-सफाई और अनुशासन का पालन करें, ताकि राज्य की गरिमा और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहें।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X