November 17, 2025
उत्तराखंड

सीएम धामी ने हल्द्वानी को दी नई सौगात, सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ..

सीएम धामी ने हल्द्वानी को दी नई सौगात, सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ..

 

 

उत्तराखंड: हल्द्वानी शहर के आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन राहत और खुशखबरी लेकर आया, जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। सीएम ने सर्किट हाउस परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह पहल शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही शहर के अंदर बढ़ते यातायात दबाव में कमी, प्रदूषण में गिरावट और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आम जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्मार्ट और क्लीन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम किसी भी शहर की प्रगति की पहचान होती है।

हल्द्वानी में सिटी बस सेवा शुरू होने से आम नागरिकों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू किया जाएगा। इससे हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सेवा स्थानीय नागरिकों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए सुलभ और किफायती परिवहन का विकल्प साबित होगी। राज्य सरकार की यह पहल न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और आधुनिक शहरी विकास के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X