November 17, 2025
उत्तराखंड

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, तीर्थयात्रियों की सहायता के निर्देश..

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, तीर्थयात्रियों की सहायता के निर्देश..

 

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंगलवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन और राहत टीमों से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को प्राथमिकता पर शीघ्र बहाल किया जाए, ताकि तीर्थयात्रियों की यात्रा बाधित न हो। साथ ही उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को पूर्ण सतर्कता में रहते हुए यात्रियों की सहायता करने के लिए निर्देशित किया। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने यात्रा मार्ग पर चल रहे मलबा हटाने और रास्ता साफ करने के कार्य की समीक्षा की और श्रमिकों से भी बातचीत की। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण मुनकटिया के पास पैदल मार्ग पर चट्टानें और मलबा गिरने से रास्ता बाधित हो गया था, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही रुक गई थी। मौके पर जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से रास्ता खोलने का काम जारी है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंगलवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूस्खलन से बाधित सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया और तीर्थयात्रियों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना। द्विवेदी ने यात्रियों से मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की और उन्हें प्रशासन द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और वरिष्ठ सदस्य पोस्ती भी उनके साथ मौजूद रहे। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए, और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें पूरी तत्परता के साथ यात्रियों की सहायता करें।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X