राष्ट्रपति मुर्मू का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, नैनीताल राजभवन समारोह में होंगी शामिल..
उत्तराखंड: हल्द्वानी में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन ऐतिहासिक क्षण बन गया। शाम 4:10 बजे वह आर्मी हैलीपैड पर पहुंचीं, जहां उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, एडीजी कानून एवं व्यवस्था वी. मुरुगेशन, आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा समेत अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। हैलीपैड पर औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति मुर्मू नैनीताल के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने राजभवन नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह में राज्यपाल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने का यह उत्सव उत्तराखंड के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और गौरवशाली परंपरा के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा प्रदेश के लिए सम्मान और प्रेरणा का अवसर माना जा रहा है।


Leave feedback about this