November 18, 2025
उत्तराखंड

मंत्रियों के लिए नया नियम! अब PM मोदी से मिलने से पहले अनिवार्य होगा RT-PCR टेस्ट..

मंत्रियों के लिए नया नियम! अब PM मोदी से मिलने से पहले अनिवार्य होगा RT-PCR टेस्ट..

 

देश-विदेश: देश में कोविड‑19 के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं और राष्ट्रीय सक्रिय मामलों की संख्या 7,000 पार पहुंच चुकी है। इसी चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं, उन्हें पूर्व में RT‑PCR टेस्ट कराना होगा और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बिना उन्हें पीएम से मुलाकात की अनुमति नहीं मिलेगी । आपको बता दे कि देश में एक बार फिर कोरोना(Corona) के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर एक नई गाइडलाइन सामने आई है। सूत्रों के अनुसार अब कोई भी केंद्रीय मंत्री अगर पीएम मोदी से मिलना चाहता है तो उसे पहले RT-PCR टेस्ट(rt-pcr test mandatory) कराना अनिवार्य होगा। बिना कोविड टेस्ट के अब किसी को मुलाकात की अनुमति नहीं मिलेगी। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 306 नए केस सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत की भी खबर है। इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है ताकि प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

अस्पतालों में युद्ध स्तर पर तैयारियां..
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। आइसोलेशन वॉर्ड दोबारा एक्टिव किए जा रहे हैं। जरूरी दवाइयों का स्टॉक भी बढ़ाया जा रहा है। केरल में सबसे ज्यादा 170 नए केस दर्ज किए गए हैं। यहां फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 2,200 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं गुजरात में 114 और कर्नाटक में 100 नए केस सामने आए हैं। इन राज्यों में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,223 और 459 हो गए हैं। मौत के मामलों में केरल में 3, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में 1 व्यक्ति की जान गई है।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X