आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे रुड़की के युवराज चौधरी, उत्तराखंड लीग में मचाया था धमाल..
देश-विदेश: किसान के बेटे युवराज चौधरी का चयन आईपीएल में हो गया है। उन्हें लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। युवराज धमाकेदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। हाल में उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच खिताब मिला था। युवराज का आईपीएल में चयन होने से परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
रुड़की व झबरेड़ा के बीच स्थित समसपुर खुंडेवाली गांव निवासी युवराज का कहना हैं कि बचपन से ही वह क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते थे। युवराज सिंह से वह बेहद प्रभावित रहे हैं और उन्हें ही अपना आइडियल मानते हैं। युवराज ने कहा कि सपना पूरा करने के लिए परिवार ने बहुत सहयोग किया और प्रशिक्षण के लिए चंडीगढ़ भेजा। पापा प्रमेश चौधरी और भाई मनीष चौधरी हमेशा सहयोग करते हैं।कोच व पंजाब के रणजी खिलाड़ी व पूर्व आईपीएल प्लेयर रह चुके अमित उनियाल ने बहुत कुछ सिखाया। जिसकी बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि अब भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना है। साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड कप लाना है।
युवराज पंजाब के लिए अंडर-14, 16 व 19 खेल चुके हैं। उसके बाद अंडर-19 इंडिया के लिए भी खेले। चंडीगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन दिखा चुके हैं। स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से दो सीजन से लगातार खेल रहे हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में युवराज ने धमाल मचा दिया था।
वह पांच में से चार मैच में लगातार मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक और फाइनल मैच में शतक लगाकर मैच को जिताया था। युवराज ने 5 मैच में 322 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इसके साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन चुने गए। रणजी ट्रॉफी उत्तराखंड के लिए 5 मैच में 500 रन बनाए। जिसमें राजस्थान के खिलाफ 158 रन की पारी खेली। रणजी ट्रॉफी में पूरे भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड युवराज के नाम पर है। मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 60 बॉल में 123 बना चुके हैं।
Leave feedback about this