December 25, 2024
उत्तराखंड

पहली जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” का CM ने किया प्रोमो व पोस्टर लांच, दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील..

पहली जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” का CM ने किया प्रोमो व पोस्टर लांच, दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है। सीएम धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फिल्म का पोस्टर और प्रोमो लांच किया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा।

सीएम धामी ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है। इसी क्रम में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है। सरकार का मत है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें। उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म असगार भी सुपरहिट रही थी।

हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही सरकार..

सीएम धामी का कहना हैं कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही है। इसके बाद से ये क्षेत्र तीर्थयात्रियों और पयर्टकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिकृति प्रदान की थी। बता दें कि मैरै गांव की बाट फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान ने की है जबकि फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    X