इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन..
उत्तराखंड: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजपुर रोड स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने जमकर विरोधा किया। मीटर लगाने का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज विरोध किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि केंद्र की डबल इंजन की सरकार अदानी व अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने की फिराक में लगी हुई है। इससे पूर्व गरीब तबके के लोगों को भाजपा सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाकर परेशान किया था। उन्होंने कहा कि पहले उपभोक्ता दो माह का बिल जमा करते थे लेकिन अब सरकार ने अपनी मनमानी के चलते उपभोक्ताओं पर
सरकार गरीबों के पेट पर मार रही लात..
महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन का कहना है कि पहले एक महीने के अंदर बिल जमा करने का फरमान जारी कर दिया। इसके बाद अब केंद्र में बैठी मोदी सरकार और उत्तराखंड सरकार अब गरीबों के पेट पर लात मारते हुए प्रीपेड मीटर गरीबों के ऊपर थोपने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार काशीपुर क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाएगी तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Leave feedback about this